मुंबई, 19 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार) के नेता और पूर्व सांसद शिवाजी राव आढ़लराव पाटिल और पूर्व विधायक अरुण गिरे सोमवार को शिंदे समूह की शिवसेना में शामिल हो गए। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि इन दोनों नेताओं को पार्टी में उचित सम्मान दिया जाएगा।
उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि पूर्व सांसद शिवाजी आढ़लराव पाटिल और पूर्व विधायक अरुण गिरे का पुणे के अंबेगांव तहसील में वर्चस्व है। इन दोनों ने बिना किसी शर्त के शिवसेना में शामिल होने का निर्णय लिया है। इन दोनों की वजह से आगामी जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव में पार्टी को लाभ होगा।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव
