भुवनेश्वर, 20 जनवरी (हि.स.)। भुवनेश्वर के यूनिट-1 मार्केट में सोमवार की देर रात भीषण आग लगने से 40 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं, जिससे व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग तड़के करीब 1:45 बजे कैपिटल पुलिस स्टेशन के समीप स्थित एक मूर्ति की दुकान में लगी। कुछ ही देर में आग ने पास में खड़ी एक स्कूटर को अपनी चपेट में ले लिया और फिर तेजी से आसपास की दुकानों में फैल गई। स्थिति उस समय और गंभीर हो गई जब कुछ दुकानों में रखे एलपीजी सिलेंडर फट गए, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसके अलावा, दुकानों में बड़ी मात्रा में मौजूद प्लास्टिक सामान ने आग को और भड़काने का काम किया, जिससे आग बुझाने में काफी कठिनाई आई।
आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। इस दौरान 13 फायर टेंडर, रोबोटिक मॉनिटर और विशेष फायर फोर्स की टीमों को मौके पर तैनात किया गया। करीब 70 फायरकर्मियों और 10 अधिकारियों ने लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया।
अधिकारियों के अनुसार, प्रभावित दुकानों के पीछे स्थित एक खुला पार्किंग क्षेत्र आग के फैलाव में प्राकृतिक अवरोध साबित हुआ, जिससे आग बाजार के अन्य हिस्सों तक नहीं पहुंच सकी और एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
आग लगने की इस घटना के बाद यूनिट-1 मार्केट के व्यापारियों में भारी रोष और निराशा देखने को मिली। एक प्रभावित दुकानदार ने बताया, “मेरी दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। वर्षों की मेहनत एक ही रात में खत्म हो गई।”
इस बीच भुवनेश्वर नगर निगम के आयुक्त चंचल राणा ने कहा कि प्रशासन की ओर से पहले ही बाजार क्षेत्रों में प्लास्टिक सामान की बिक्री न करने के निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन कुछ व्यापारियों द्वारा इन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था, जिसके कारण आग तेजी से फैल गई। उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन करने के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों के साथ तहसील स्तर की दो टीमों को तैनात किया गया है। प्रशासन की ओर से प्रभावित दुकानदारों को आवश्यक सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
फिलहाल, आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच जारी है और प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन कराने की बात कही है।—————
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो
