हैदरनगर. हैदरनगर +2 उच्च विद्यालय में मंगलवार को जिला स्कॉउट प्रशिक्षक सुनील कुमार के जन्म दिवस के अवसर पर जामुन, सागवान, आंवला सहित एक दर्जन से अधिक छायादार व फलदार वृक्ष लगाकर जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित हैदरनगर +2 उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गंगा अग्रवाल, शिक्षक वैधनाथ राम, सुमन चौधरी, देवानंद सिंह, उम्र राशिद जिया ने उच्च विद्यालय के प्रांगण में घूम घूम कर सभी वृक्ष को लगाया। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका गंगा अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय परिषर में वृक्ष लग जाने से छाया के साथ साथ लोगों को शुद्ध हवा ऑक्सीजन के रूप में मिलेगा। उन्होंने कहा कि अगर हर व्यक्ति यह सोच ले कि एक वृक्ष लगाकर उसे 10 वर्षों तक बचा दे तो लोगों को प्राकृतिक ऑक्सीजन अपने आप मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय में नौनिहाल बच्चे अपने भाग्य का निर्माण करते हैं। जिसे वृक्ष लग जाने से बच्चों को भी शुद्ध हवा व शुद्ध वातावरण में रहकर शिक्षण ग्रहण करना होगा। जिससे मानसिक व शारीरिक विकास होगा।
उन्होंने कहा कि पूरे भारत मे कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की घोर कमी हुई। इसका मुख्य कारण वृक्ष लगाने से अधिक वृक्ष को काटकर बरबाद करने में जुटे है। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में पेड़ लगाकर उसे बचाये तो सबसे बड़ा सार्थक पहल रहेगा। जिससे कोरोना महामारी से लोगों को मुक्ति मिलेगा।