हैदरनगर. एक्शन प्लान को लेकर हैदरनगर प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें अंचलाधिकारी राजीव नीरज, आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार, पर्यवेक्षिका सीमा झा, सहित पंचायत के डीलर, आंगनबाड़ी सेविका, कृषि मित्र,पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थे। बैठक में हैदरनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव ने कहा कि 18,19 व 20 जून को वैक्सीन को लेकर हैदरनगर प्रखंड के बिलासपुर, सड़ेया, मोकहर कला व बरडंडा पंचायत में उपायुक्त पलामू व हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण के निर्देश पर अभियान चलाकर कोरोना वैक्सीन का टीका देने का कार्य किया जाएगा। जिसमें पंचायत के सभी डीलर, सेविका, कृषि मित्र, पैक्स अध्यक्ष सहित पंचायत के समाजसेवियों से सहयोग लेकर वैसे लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित करेंगे जो अब तक कोरोना का टीका नहीं ले सके हैं। उन्होंने कहा कि हर पंचायत के गाँव गाँव टोले मुहल्ले में भ्रमण कर उन्हें जो 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले हैं उनको हर हाल में कोरोना वैक्सीन का टीका सुरक्षित होने से सम्बंधित जानकारी देकर टीका दिलाना है।
बीडीओ राहुल देव ने कहा कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान सभी की जिम्मेवारी बनती है कि वह अधिक से अधिक लोगों को टीका दिलाने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने प्रखंड के डीलरों को कई दिशा निर्देश दिया है। डीलर की जिम्मेवारी अपने अपने वैसे ग्राहकों को जो अब तक टीका से वंचित है उसे हर हाल में टीका लिए बिना राशन उपलब्ध नहीं कराने की बात कही गई है। बीडीओ राहुल देव ने पैक्स अध्यक्ष व कृषि मित्र को भी जिम्मेवारी सौपी है। जो अपने अपने पंचायत व गांवों में भ्रमण कर 18,19 व 20 जून के वैक्सीन अभियान को सफल बनाने में सहयोग करेंगे।
बैठक में प्रखण्ड समन्वयक, स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम, कृषि विभाग के बीटीएम, के अलावा मनरेगा कनीय अभियंता आलोक कुमार, रोजगार सेवक अजित कुमार, प्रखण्ड समन्वयक महेंद्र कुमार, जेएसएलपीएस के रविरंजन कुमार, पंचायत सचिव नरेंद्र कुमार, राधेश्याम प्रजापति, संतोष ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित लोगों द्वारा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया गया।