डिजिटल युग में अरण्य वाणी पत्रिका वेबसाइट के ज़रिये बनायेगी एक विशिष्ट स्थान : टुटू सिंह
हुसैनाबाद(पलामू). हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के जपला-छतरपुर रोड के जेपी चौक के समीप अरण्य वाणी कार्यालय में आज साहित्यिक संस्था मौसम के तत्वावधान में मासिक पत्रिका अरण्य वाणी के वेबसाइट का शुभारंभ किया गया। मौक़े पर बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी सह हुसैनाबाद मध्य क्षेत्र के भावी जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी आलोक कुमार सिंह उर्फ़ टुटू सिंह ने लैपटॉप को लॉग इन कर वेबसाइट का शुभारंभ किया, वहीं मौक़े पर मासिक पत्रिका के संपादक विनोद सागर, समाजसेवी आलोक कुमार सिंह उर्फ़ टुटू सिंह, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सैयद तक़ी हुसैन रिज़वी एवं युवा कवि रवि प्रकाश ने संयुक्त रूप से अरण्य वाणी पत्रिका के मई-जून : 2021 अंक का विमोचन किया।
मौक़े पर बतौर मुख्य अतिथि आलोक कुमार सिंह उर्फ़ टुटू सिंह ने कहा कि अरण्य वाणी पत्रिका सह यूट्यूब चैनल का वेबसाइटडिजिटल युग में एक विशिष्ट स्थान बनाने में अहम भूमिका अदा करेगा, वहीं विशिष्ट अतिथि सैयद तक़ी हुसैन रिज़वी ने कहा कि अरण्य वाणी के वेबसाइट बनने से हम लोगों स्थानीय ख़बरों के अलावे देश-विदेश की ख़बरें भी ऑनलाइन पढ़ने को मिलेंगी, जो कि हुसैनाबाद के लिए एक सार्थक पहल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौसम के अध्यक्ष विनोद सागर ने की, वहीं मंच संचालन युवा कवि रवि प्रकाश ने किया। कार्यक्रम का धन्यवाद-ज्ञापन अरण्य वाणी के हैदरनगर संवाददाता अशोक कुमार ने किया। मौक़े पर अरण्य वाणी के स्थानीय संवाददाता उत्तम कुमार भी उपस्थित थे।