मेदिनीनगर (पलामू). जिले के किसानों को समय पर उन्नत बीज देकर लाभान्वित करें। बीज वितरण में किसी प्रकार की कोई समस्याएं नहीं आनी चाहिए। बीज वितरण करने में पारदर्शिता रखने की जरूरत है। किसानों के बीच बीज वितरण जनप्रतिनिधि के उपस्थिति में ही की जाए। यह बातें पलामू के सांसद-सह- जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष विष्णु दयाल राम ने कही। वे बुधवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति “दिशा” की वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक समाहरणालय स्थित एनआईसी के सभागार में एनआईसी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई, जिसमें एनआईसी के सभागार से डालटेनगंज विधायक आलोक चौरसिया, पांकी विधायक शशि भूषण मेहता, उपायुक्त पलामू शशि रंजन, मेदनीनगर नगर निगम के नगर आयुक्त दिनेश प्रसाद, प्रशिक्षु आईएएस- सह- सहायक समाहर्ता आशीष अग्रवाल, उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, सिविल सर्जन डॉ० अनिल एवं पलामू जिले के अन्य वरीय अधिकारी, सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि जुड़े थे एवं वर्चुअल माध्यम से प्रखंडों के प्रमुख समेत जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति “दिशा” के अन्य सदस्य जुड़े थे।
सांसद ने सदस्यो की मांग पर कहा कि किसान सम्मान निधि योजना से अच्छदित सभी किसानों को केसीसी का लाभ देना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैंक के रवैया में सुधार लाने तथा ज्यादा से ज्यादा किसानों को केसीसी का लाभ देने का निर्देश दिया। बैंकों की समीक्षा के दौरान उन्होंने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया कि वे बैंक के सीडी रेश्यो को बढ़ाने पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण वैसे कई लोग हैं जो नया व्यवसाय शुरुआत करना चाह रहे हैं, ऐसे में वैसे सभी लोगों को लोन देने का कार्य करें। बैठक के दौरान माननीय सांसद ने किसानों के बीच बीज वितरण करते समय पारदर्शिता रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में ही किसानों के बीच बीजों का वितरण करें। इसके अलावा पेंशन योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि 1 जनवरी 2022 तक पलामू के सभी वृद्ध नागरिकों को वृद्धा पेंशन से आच्छादित किया जाए। उन्होंने बताया कि पेंशन देने का कार्य निरंतर जारी रहता है ऐसे में पेंडेंसी ना हो इस पर खास तौर से ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने पेंशन का लाभ ले रहे अयोग्य लाभुकों का नाम डिलिटेशन का भी निर्देश दिया ताकि योग्य लाभुकों को सूचीबद्ध करते हुए उन्हें पेंशन का लाभ दिया जा सके।
सांसद ने बताया कि पलामू देश के 112 एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट में टॉप टेन में है। इसके लिए सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। पलामू को और ऊपर ले जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने की जरूरत है। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लोगों के बीच जाकर ग्राम सभा के जरिए महत्वपूर्ण योजनाओं को ही भेजने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को ग्राम सभा से आने वाली योजनाओं को रजिस्टर में इंगित कर उस दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया। इसके अलावा माननीय सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रहे सड़क की गुणवत्ता बेहतर करने का निर्देश दिया। साथ ही सदस्यों की मांग पर उन्होंने कहा कि सड़क की गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए और खराब होने की स्थिति में कांट्रेक्टर पर कार्रवाई होनी चाहिए। वही बैठक में मौजूद चतरा सांसद श्री सुनील कुमार सिंह ने उपायुक्त-सह- जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन से पलामू जिले में अधिष्ठापीत सभी चापाकल के ऑडिट कराने की बात कही।
बैठक के दौरान श्री वीडी राम ने पलामू में विद्युत व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि पलामू में विद्युत आपूर्ति की स्थिति में सुधार हुआ है। इसे और बेहतर करने की आवश्यकता है। उन्होंने वैसे सभी सुदूरवर्ती गाँव जहां बिजली पहुंचाने में दिक्कत हो रही है, उसकी सूची जल्द सौंपने का निर्देश दिया। माननीय सांसद ने बताया कि वैसे सभी गाँव जहां बिजली पहुचाने में दिक्कत हो रही है वहां सरकार द्वारा सोलर की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाएगी।
कोविड के तीसरे वेव के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर करें तैयार: सांसद
कोरोना के संभावित तीसरे वेव को लेकर सांसद ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने संक्रमित ग्रामीणों को संबंधित गांव से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाने के लिए व्यवस्था को तैयार करने का निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त ने बताया कि छतरपुर एवं हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गैस पाइपलाइन की मदद से ऑक्सीजन पहुंचाने हेतु कार्य किया जा रहा है वही सभी सीएचसी में जंबो बी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर तथा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ 20 बेड रखने की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। इसके अलावा माननीय सांसद ने अस्पताल तथा अस्पताल परिसर में साफ-सफाई रखने हेतु निर्देश दिया।
वैक्सीनेशन हेतु अपील
बैठक के अंत में सांसद ने सभी पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण केंद्र पर आने हेतु प्रेरित करें।