दरभंगा संवाददाता। जिले के अशोक पेपर मिल थाना अंतर्गत अकराहा गांव स्थित तटबंध पर बसे लोगों को प्रशासन ने हटा दिया। स्थानीय लोगो के बीच काफी आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों की माने तो वो लोग वर्षो से इसी तटबंध पर रहकर छोटी मोटी दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते आ रहे है। लेकिन प्रशासन ने उनके दुकानों को उजाड़ कर दाने दाने का मोहताज कर रही है। दरअसल, अकराहा तटबंध सह सड़क की चौड़ीकारण के लिए मिट्टीकरण का कार्य तेज गति से चल रहा है। जिसको लेकर विभाग के द्वारा तटबंध पर अतिक्रमण कर बसे लोगो को खाली कराया जा रहा है। ताकि मिट्टीकरण कर तटबंध को मजबूत किया जा सके। वही अग्रिम नोटिस के बाद जब लोगों ने तटबंध को खाली नहीं किया तो विभाग के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस मौके पर पहुंचकर तटबंध को अतिक्रमणकारियों से खाली करवाया।
वही सूचना मिलने के बाद अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंचे अशोक पेपर मिल थाना के एएसआई अवधेश राम ने कहा कि अकराहा तटबंध पर स्थानीय लोगो के द्वारा अतिक्रमण कर दुकान बना लिया गया है। जिसे खाली करवाया जा रहा है। वही उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा इनलोगो को हमेशा हटाया जाता है। लेकिन ये लोग पुनः अपनी दुकान को खोल लेते है। जिससे तटबंध की देखरेख के साथ ही लोगो को आने जाने में काफी परेशानी होती है।