हैदरनगर. हैदरनगर प्रखण्ड क्षेत्र के सभी डीलर सरकार के निर्देश पर बॉयोमेट्रिक सिस्टम से खाद्यान्न वितरण करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, किन्तु बॉयोमेट्रिक सिस्टम पूर्ण रूप से फेल हो जाने के कारण डीलर व लाभुक दोनों को काफी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। इस संबंध में हैदरनगर प्रखण्ड डीलर संघ के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह सहित कई डीलरों ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हमलोगों को रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराकर राशन वितरण करने का निर्देश था। किंतु जून माह से प्रतिमाह मिलने वाले खाधान व प्रधानमंत्री योजना के तहत मुफ्त में मिलने वाले खाद्यान्न का बितरण के लिए बॉयोमेट्रिक सिस्टम से जून माह का खाधान्न देने के लिए निर्देश प्राप्त हुआ है। आधा जून माह बीत गया। प्रतिदिन डीलर लाभुकों का ठेपा लेने के लिए बॉयोमेट्रिक सिस्टम का उपयोग कर रहे हैं। किंतु कभी सर्वर डाउन के कारण उपभोक्ताओं का फिंगरप्रिंट नही हो रहा है। जिससे ग्राहक भी परेशान व डीलर भी परेशान हो रहे हैं। अगर यही स्थिति बनी रही तो डीलर मुफ्त महावारी खाद्यान्न लेने से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक तरफ अधिकारियों का दबाव की जून माह का खाद्यान्न अविलंब उपभोक्ताओं को दिया जाए। दूसरे तरफ फिंगरप्रिंट नही होने के कारण उपभोक्ता प्रतिदिन डीलरों के दुकान से मायूश होकर लौट रहे हैं।
अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि सरकार व स्थानीय प्रशासन इसकी वैक्लिप व्यवस्था करे अन्यथा डीलर बराबर परेशानी का सामना करने को विवश होंगे।