शहर के लोग स्वैच्छिक रूप से पुस्तकें दान करने हेतु आगे आएं
गढ़वा। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने गुरुवार को कचहरी मेन रोड स्थित श्री कृष्ण पुस्तकालय का औचक भ्रमण किया। चारों तरफ गंदगी देख उन्होंने अपने नगर प्रबंधक तथा अन्य कर्मचारियों को वहां समुचित साफ-सफाई का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि पुस्तकालय किसी भी समाज के लिए एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक भवन होता है, इस भवन की साफ-सफाई सुनिश्चित करना हम सब की जिम्मेदारी होती है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि प्रतियोगी छात्रों की दृष्टि से पुस्तकों की यहां कमी है, इस पर उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां प्रतियोगी परीक्षार्थियों की जरूरत के अनुसार पुस्तकों की उपलब्धता करवाई जाएगी। उन्होंने शहर के लोगों से भी अपील की कि इच्छुक और सक्षम लोग स्वैच्छिक रूप से पुस्तकें दान करने हेतु आ सकते हैं ।