डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस का अपराधियों औऱ शराब तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। इस दौरान गुरुवार को पुलिस ने पूरे जिले से 8 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसपी आशीष भारती ने बताया कि कोविड के निर्देश और ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 59 वाहनों से 49000 रुपए जुर्माना के तौर पर वसूला गया है। जबकि मास्क चेकिंग अभियान के दौरान 35 लोगों से 1750 रुपए बतौर जुर्माना वसूला गया। एसपी ने डालमियानगर, दरिगांव और शिवसागर थाना क्षेत्र से तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जबकि शराबबंदी कानून के आरोपी 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी, करगहर, बिक्रमगंज और डेहरी थाना क्षेत्र से हुई है। जबकि अवैध खनन के खिलाफ की गई कार्रवाई के दौरान दो बालू लदे ट्रैक्टर और एक टेलर बरामद किया गया है। तिलौथू थाना क्षेत्र से गुरुवार को ट्रैक्टर जब्त की गई। जबकि इंद्रपूरी थाना क्षेत्र अवैध बालू लटा टेलर जब्त किया गया है।