दाउदनगर शहर के वापटवाटोली के लाल मुकेश कुमार ने सब इंस्पेक्टर परीक्षा में सफलता हासिल की है। बिहार राज्य पुलिस अकादमी राजगीर में ट्रेनिंग लेने के बाद वो जल्द ही आम जनों की सेवा करने लगेंगे. मजदूर पिता के पुत्र मुकेश की सफलता पर एसएचओ अरविंद कुमार गौतम ने बहुत सारी शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि पुलिस की सेवा से आम लोगों के सरोकार के लिए काम किया जाता है. जेडीयू के नगर अध्यक्ष प्रशांत कुमार तांती एवं वार्ड संख्या 20 की पार्षद रीना देवी उर्फ रीमा देवी ने भी दाउदनगर के होनहार बेटे की सफलता पर हर्ष जताया है. इनके अलावा प्रखंड के मुकेश कुमार यादव एक महीने में ही सिपाही से दारोगा बनने में सफलता मिली है. फिलहाल वो दरभंगा में ट्रेनिंग ले रहे हैं. यादव महासभा ने उनके चयन पर बधाई दी है.
एलजेपी के कार्यकर्ताओं ने ने पशुपति पारस के खिलाफ निकाला प्रतिरोध मार्च
लोजपा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार तको चिराग पासवान के समर्थन में पशुपति पारस के विरुद्ध प्रतिरोध मार्च शुक्रवार को यहां निकाला गया। इसकी शुरुआत अमृत विवाह पासवान चौक से हुई. इस दौरान लोजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान पशुपति पारस समेत बागी सांसदों का पुतला दहन किया गया।
नल जल की जांच करने पहुंचे बीडीओ, कानूनी कार्रवाई करने की बात कही
दाउदनगर प्रखंड के संसा पंचायत के रघु बिगहा गांव के वार्ड संख्या 14 की नल जल योजना में अनियमितता की जांच करने दाउदनगर बीडीओ जफर इमाम पहुंचे. इस दौरान संबंधित योजना के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली. जानकारी मिली है कि दो साल पहले काम शुरू हुआ था. इस दौरान 12 लाख रुपए का आवंदन भी हुआ था. ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ जफर इमाम ने वार्ड प्रबंधन एवं क्रियान्वयन समिति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है.