डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास एसपी आशीष भारती के प्रयास से भागलपुर में शुरू किए गए पुलिस पाठशाला में पढ़ने वाले कई सिपाहियों का बिहार दारोगा की परीक्षा में चयन हुआ है। परिणाम आने के बाद एसपी आशीष भारती ने सभी सफल प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सफल छात्र पुलिस सेवा के माध्यम से आम लोगों के सरोकार की चिंता करेंगे। एसपी ने बताया कि सफलता के पीछे पूरी टीम का हाथ रहा है। उन्होंने बताया कि भागलपुर के पुलिस पाठशाला में पढ़े 36 छात्रों का चयन इस परीक्षा में हुआ है। इसमें 7 भागलपुर और चार रोहतास के सिपाही शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जीएस, करेंट अफेयर्स के अलावा मैथ और रिजनिंग पढ़ाने के लिए 10 पुलिसकर्मियों की टीम बनी थी। जिनके अथक प्रयास से इसमें कामयाबी मिली। इनके अलावा सात पुलिसकर्मी शारीरीक प्रशिक्षक के तौर पर काम कर रहे थे। रोहतास जिले के जिन चार प्रतिभागियों का चयन इस बार के दारोगा परीक्षा में हुआ है। उनके नाम साधना कुमारी, नीलम कुमारी, अंकिता राय और रंजन कुमार है। उन्होंने कहा कि सिपाही की कठिन नौकरी करते हुए इसके लिए अथक प्रयास करने से सभी को सफलता मिली है।