नौहट्टा संवाददाता। प्रखंड के पंडुका गांव में चलंत द्वार चिकित्सा द्वारा 84 रोगियों का ईलाज शुक्रवार को किया गया।अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक सौरभ रंजन के देखरेख में 20 लोगो का कोरोना जांच किया गया जिसमें सभी निगेटिव मिले। इस दौरान बच्चों को भी लगने वाले जरुरी टीका दिए गए। डॉ सौरभ रंजन ने ने बताया कि मरीजों के बीच विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए जरूरी फ्री दवा वितरण किया गया। मौके पर उतपल कुमार,राहुल कुमार ,सुनीता देवी आदि मौजूद थे।
इसके अलावा आज यानी शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के दस स्थानो पर कोरोना वायरस का टीकाकरण शिविर चिकित्सा प्रभारी मुकेश कुमार के देख रेख मे लगाया गया। उन्होंने बताया कि शाहपुर व नौहट्टा पंचायत मे दो स्थानों पर दारानगर, भदारा, उल्ली बनाही, तिउरा, तिलोखर, यदुनाथपुर मे एक एक स्थान पर शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। टीका लेने से काफी लाभ है। तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता शरीर मे बढता है।