डेहरी ऑन सोन. बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड (JDU) खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष विजय शर्मा ने आनंद कुमार राय (Anand Kumar Rai) को जदयू खेल प्रकोष्ठ का रोहतास जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है. राय के रोहतास जिला जदयू खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर जदयू के कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों ने बधाई दी है.
बता दें, 20 जून 2021 को वात्सल्य स्मृति विद्यालय आयरकोठा में जनता दल यूनाइटेड क्रीडा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष क्रीडा प्रकोष्ठ डॉ. आनंद कुमार राय को सम्मानित किया गया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि आनंद कुमार राय के जिला अध्यक्ष बनने से संगठन में मजबूती आएगी.
सम्मान समारोह में डेहरी विधानसभा प्रभारी विनीत कुमार पांडे जी काराकाट विधानसभा प्रभारी मनोज कुमार सिंह, चेनारी विधानसभा प्रभारी शकील खान, सासाराम विधानसभा प्रभारी आशा देवी, डेहरी प्रखंड अध्यक्ष प्रीतम तिवारी, अकोढ़ी गोला प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार शर्मा, मझियाव पंचायत के मुखिया हरिद्वार सिंह,जयप्रकाश उपाध्याय, विनोद कुमार उपाध्याय, और अजीत कुमार आदि उपस्थित रहे.