रविवार को नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत 370 लोगों को दिया गया कोरोना का टीका
गढ़वा। रविवार को नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत टंडवा मध्य विद्यालय में लगाए गए विशेष चलंत कैंप में कुल 140 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ली, वहीं इंडोर स्टेडियम में 230 लोगों को कोरोना टीका दिया गया। परिसर में आयोजित एक दिवसीय कैंप में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पिंकी केसरी, कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुनील कुमार, वार्ड पार्षद मनोज महतो, वार्ड पार्षद श्रीमती सविता देवी, वार्ड पार्षद श्री मती मीरा देवी, वार्ड पार्षद संजय कुमार आदि के साथ-साथ विद्यालय की प्रधानाध्यापक, जिला स्वास्थ्य टीम व नगर परिषद की टीम मौजूद थी। कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी से अपील करते हुए कहा कि कोरोनावायरस से जीतने का सबसे सशक्त उपाय टीकाकरण है, इसलिए हर कोई बिना झिझक आगे आए। बताया कि 18 प्लस तथा 45 प्लस दोनों कोटियों की वैक्सीन उपलब्ध है।