बिक्रमगंज संवाददाता। बीजेपी प्रदेश कार्यसमिती सदस्य प्रो बलिराम मिश्रा नासरीगंज प्रखंड के मंगराव गांव में सोमवार को पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गांव के कमलेश उपाध्याय औऱ बब्लू उपाध्याय से मुलाकात की। उन्होंने सोन नद में डूब कर हुई मौत के बाद परिजनों से मातमपूर्सी की। उन्होंने कहा कि दूख की इस घड़ी में वो परिवार के लोगों के साथ हैं। उन्होंने परिजनों को ढांढस बढ़ाया और कहा कि इस तरह की परिस्थिति में परिवार और समाज ही मानसिक तौर पर साथ देते हैं। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि के तौर पर परिवार के लोगों को किसी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए बात होगी तो उसकी वो अधिकारियों से पहल करेंगे। इस दौरान रविंद्र कुमार ओझा, त्रियोगी तिवारी और प्रियंकर उपाध्याय भी उनके साथ मौजूद थे। आपको बता दें कि 14 जून को सोन नद में नहाने के लिए गए दो चचेरे भाईयों की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा रहा था।