डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के सुदुरवर्ती इलाके के लोगों को अपनी समस्याओं के निदान के लिए पुलिस अधिकारियों के पास दौड़ नहीं लगानी होगी। रोहतास पुलिस के एप के माध्यम से वो अपनी समस्या बता सकेंगे। इसके साथ ही एसपी से मुकातात के लिए ऑनलाइन अप्वाइनटमेंट लिया जा सकेगा। एसपी आशीष भारती ने अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को मीडियाकर्मियों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रोहतास पुलिस को इस एप के माध्यम से एसपी से मुलाकात के लिए समय लिया जा सकेगा। इसके अलावा समस्याओं की जानकारी दी जा सकेगी। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर पर अपनी समस्या बताई जा सकती है। लोग ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा किसी सामान खोने पाने की सूचना दी जा सकेगी। इसके अलावा चरित्र प्रमाण पत्र का आवेदन भी दिया जा सकता है। एसपी ने बताया कि इसके लिए पुलिसकर्मियों को संबंधित ट्रेनिंग पुलिस केंद्र में दी जा रही है। एसपी ने कहा कि बदलते समय के अनुसार इस तरह के बदलाव की जरुरत थी। जिससे आम लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो और उनकी समस्याओं का तत्काल निपटारा हो सके।
एसपी आशीष भारती ने अपने कार्यालय कक्ष में रोहतास पुलिस के 3 महिला सिपाही तथा 1 पुरुष सिपाही को दारोगा परीक्षा में चयनित होने पर सम्मानित किया। इस दौरान एसपी ने इन सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए समाज के रक्षक के तौर पर बेहतर कार्य करने की सलाह दी। एसपी ने कहा कि भागलपुर में उनके कार्यकाल में शुरू हुए पुलिस पाठशाला में पढ़ी बांका जिले की रहने वाली सोनी राय ने भी सफलता हासिल की है। एसपी ने किताब और बुके देकर सभी चयनित अभ्यर्थियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि लगातार मेहनत का नतीजा सामने आया है। जिससे इस परीक्षा में सफलता सभी को मिली है। उन्होंने कहा कि चयनित सिपाही अपने नए पद पर सही तरीके दायित्व का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस का वो सभी नाम रौशन करेंगे। समाज के प्रति दायित्व का सही तरीके से निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य़ में रोहतास जिले में पुलिस पाठशाला की शुरुआत करने की योजना है।
चयनित सिपाहियों ने कही ये बात
भागलपुर के पुलिस पाठशाला में पढ़ी साधना कुमारी भी दारोगा के तौर पर चयनित हुई है। उन्होंने कहा कि वरीय पुलिस अधिकारी से सम्मानित होने पर उनका कार्य के प्रति समर्पण और उत्साह बढ़ा है। उनके अलावा मो सहजाद, नीलम कुमारी, सोनी राय और अंकिता राय का दारोगा के तौर पर चयन हुआ है।