डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). रोहतास जिले के राजपुर प्रखंड के पत्रकार उदय तिवारी के पुत्र गौतम कुमार का दारोगा परीक्षा में चयन हुआ है. जिससे पूरे इलाके के लोगों में हर्ष है. होनहार बिरवान के होत चिकने पात वाली कहावत चरितार्थ हुई है. बीजेपी नेता बलराम मिश्र ने कहा कि प्रतिभा किसी भी परिचय की मोहताज नहीं होती है. उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि केवल साधन सम्मपन्न लोग ही अच्छे पदों पर जाते हैं. कठिन परीश्रम का फल निश्चित तौर पर मिलता है. दारोगा में चयनित गौतम कुमार ने कहा कि माता पिता की प्रेरण से उन्हें यह सफलता मिली. उन्होंने कहा कि इसके लिए वो पूरा श्रेय इन दोनों को देते हैं. समाजसेवी सोनू सिंह,
मीडियाकर्मिय़ों ने दी बधाई
पत्रकार ददन पांडेय, उपेंद्र मिश्र, जगनारायण पांडेय, राजू दूबे, चंद्रगुप्त मेहरा, मदन कुमार, पार्थसाारथी पांडेय, मुकेश पांडेय, अजय कुमार, राम अवतार चौधरी ने चयन के बाद पूरे परिवार को बधाई दी है. सभी ने कहा कि गौतम बिहार पुलिस की सेवा के माध्यम से समाज हित के लिए हमेशा कार्य करेंगे.