सासारामय. डीडीयू-गया रेलखंड के सासाराम स्टेशन पर डाउन देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस से मंगलवार की रात आरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान एक बोगी से 48 जिंदा कछुए बरामद किए गए. रेलवे सुरक्षा बल सासाराम के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत ने अपनी टीम के साथ सासाराम स्टेशन पर गाड़ी संख्या 03010 डाउन ( देहरादून- हावड़ा) एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-7 में चेकिंग की.
उस दौरान वहां उन्हें एक लावारिस हालत में कुल बैग मिले. इन्हें जब खोला गया तो इसमें कुल 48 जिंदा कछुए मिले. इंस्पेक्टर ने बताया कि इसमें से दो कछुए करीब डेढ़ डेढ़ फीट लंबाई के हैं. हालांकि इस दौरान हालांकि कोई तस्कर गिरफ्तार नहीं हो सका. लेकिन फिलहाल मामले का पता लगाया जा रहा है.
आरपीएफ ने वन विभाग सासाराम को इसकी सूचना दे दी है. चेकिंग अभियान में निरीक्षक पीके रावत, उप निरीक्षक डीएस राणावत, उपनिरीक्षक प्रभुनाथ सहायक उपनिरीक्षक आरएन शर्मा, आरक्षी अजीत कुमार, बंसीलाल, जयवीर व जीआरपी की टीम मौजूद रही.