नौहट्टा. प्रखंड क्षेत्र के पंडुका पुल निर्माण स्थल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जश्न मनाया. जश्न में पूर्व जिलाध्यक्ष राधामोहन पांडेय व सांसद पुत्र रवी पासवान भी शामिल हुए. कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने कहा कि पंडुका पुल निर्माण से प्रखंड के लोगों को काफी लाभ मिलेगा. इससे आवागमन के साथ साथ व्यापार में भी काफी बढ़ोतरी होगी.
रवी पासवान ने कहा कि वर्ष 2010 से पंडुका पुल का मुद्दा चल रहा है उस समय मीरा कुमार जी लोकसभाध्यक्ष थी. अगर वे चाहतीं तो पुल कब का बन चुका होता. सांसद छेदी पासवान ने प्रयास किया जो आज सफल हुए. सांसद ने केंद्र मे नीतीन गडकरी व प्रधानमंत्री से मिलकर पुल निर्माण के लिए प्रयास किया.
बता दें, करीब दो सौ करोड़ से पुल निर्माण होना है. इस वर्ष के अंत तक काम शुरू हो जाएगा. कार्यक्रम में अबीर गुलाल लगाया गया तथा जमकर आतीशबाजी की गई. मौके पर भाजपा अध्यक्ष श्रीराम सिंह, प्रणव पांडेय, दारा राम. धर्मेन्द्र शुक्ला, लालवंदे तिवारी, मदन मिश्रा, चांद चौबे, आशुतोष पांडेय, मुमताज अंसारी, हरिशंकर मिश्र, उज्जवल दूबे, गोरख चंद्रवंशी, अनिल शर्मा, हीरा चौबे संतोष पांडेय, गमला चौबे, शैलेन्द्र सिंह, श्याम किशोर गुप्ता, उदय राम, रोहित चंद्रवंशी आदि शामिल रहे.