डेहरी-ऑन-सोन. रोहतास ऑल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन के कोचस प्रखंड सचिव चंदन कुमार ने कहा कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूकता लाने और आशंकाओं-अफवाओं को रोकने के लिए 28 जून से करहगर विधानसभा सभा के ग्रामीण क्षेत्रों में ”कोरोना वैक्सीन लगवाएं जी” जन जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा. बता दें, यह अभियान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राम द्वारा शुरू किया गया है.
चंदन कुमार ने कहा कि ‘कोरोना वैक्सीन लगवाए जी ‘ जागरूकता अभियान 28 जून से शुरू होगा. आज हमने सासाराम में करहगर विधानसभा के विधायक संतोष कुमार मिश्रा (निवास) पर मुलाकात की.
उन्होंने कहा कि कुछ निहित स्वार्थी तत्वों ने बिहार के कुछ क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाहों और आशंकाओं का माहौल बनाने की कोशिश की है. ऐसा भ्रम पैदा करने वाले लोगों की सेहत-सलामती के दुश्मन हैं.