रोहतास. कोरोना महामारी के दूसरी लहर में कोरोना के केस कम होने बाद पहली बार रोहतास जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जो डालमियानगर स्थित संयुक्त श्रम संसाधन विभाग कार्यालय में 30 जून को लगाया जाएगा. इसमें बेरोजगार युवाओं को सिक्योरिटी गार्ड एवं धागा मिल हेल्पर का चयन भाग लेने वाली संबंधित कंपनी द्वारा किया जाएगा. इसमें 400 सिक्योरिटी गार्ड एवं हेल्पर के 250 पद पर नियुक्ति होगी.
अपर प्रादेशिक नियोजनालय डालमियानगर के नियोजन पदाधिकारी अंकित राज के मुताबिक कोरोना महामारी में कई युवक बेरोजगार हो गए हैं. जिन्हें रोजगार की व्यवस्था कराने को ले 30 जून को कैंपस मेला का आयोजन किया गया है. इस रोजगार मेला में सिक्युोरिटी गार्ड एवं धागा मिल हेल्पर के योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है.
सिक्योरिटी गार्ड के 400 पद के लिए योग्यता आठवीं, मैट्रिक एवं इंटर पास है. योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति टाटा, धनबाद, कोलकाता, आसनसोल, सूरत व बेंगलुरु में की जाएगी. जबकि दूसरा पद धागा मिल हेल्पर का है. जिसमें 250 रिक्त पदों पर आवेदन लिए जाएंगे.