
डेहरी-ऑन-सोन. समता पार्टी के स्थापना के समय से पार्टी से जुड़े रहे अमरेश चौधरी को प्रदेश महासचिव मनोनित किया गया है. जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं ने इसके लिए सीएम नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को इसके लिए बधाई दी है. नेताओं ने उम्मीद जताई है कि संघर्ष के साथी रहे अमरेश चौधरी के मनोनयन से जेडीयू और भी ज्यादा मजबूत होगी.
जेडीयू नेता डॉ. निर्मल कुशवाहा ने कहा कि पार्टी की नींव रखने वाले मजबूत साथियों में वो शामिल रहे हैं. उन्होंने जमीन से कार्यकर्ताओं को जोड़ने और इसकी मजबूती के लिए लगातार कार्य किया. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कार्यकर्ता के मार्गदर्शन में जेडीयू पूरे रोहतास जिले में सशक्त तरीके से काम करेगी.
बता दें कि राजपुर के रहने वाले अमरेश चौधरी सीएम नीतीश कुमार से भी काफी नजदीक माने जाते हैं. कार्यकर्ताओं के बीच उनकी तगड़ी पैठ है. जेडीयू के वरिष्ठ नेता रविंद्र नाथ सिंह, काराकाट लोकसभा क्षेत्र के जीतेंद्र पटेल ने भी उनके मनोनयन के लिए बधाई दी है.