डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। बिहार के रहने वाले सुशांत सिंह राजपूत बतौर एक्टर पूरे देश में जाने जाते थे। पिछले साल हुई उनकी मौत के बाद पूरे देश की मीडिया में यही मुद्दा छाया रहा। लेकिन उनका नाम चर्चा से कभी दूर नहीं रही। अब राजपूत करणी सेना नामक संस्थान ने बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले उनके हमनाम को युवा सचिव के पद पर मनोनीत किया है। यह मनोनयन राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला युवा अध्यक्ष यश प्रताप सिंह ने किया है। डेहरी के पास सुजानपुर गांव के रहने वाले सुशांत सिंह राजपूत उर्फ शिवम राजपूत को उनके मनोनयन के बाद जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इस संबंध में जिला अध्यक्ष ने बताया कि जिला सचिव को आत्मसमर्पण अनुशासन ईमानदारी पारदर्शिता के साथ संगठन द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को सही तरीके से निर्वाहन करेंगे। मनोनयन पर पूरे राजपूत समाज ने बधाई दी है। जिसमें कोल डिपो के विनोद सिंह, रविंद्र नाथ सिंह, अमृता सिंह, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना सिंह के अलावा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष रिंकू मुखिया, प्रदेश प्रवक्ता अमित सिंह मुखिया तथा प्रदेश महामंत्री राणा जयंत सिंह शामिल हैं। सभी ने उम्मीद जताई की रोहतास की माटी के लाल समाज हित में लगातार कार्य करते रहेंगे।