संझौली. संझौली प्रखंड के कुछ गांव कोरोना को मात देते हुए इस महामारी से मुक्त होने के करीब पहुंच गए हैं. दरअसल, सिकठी और बारहखाना गांव के करीब 90 प्रतिशत लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है. आने वाले दिनों में यह आंकड़ा जल्द ही 100 प्रतिशत पहुंच जाएगा. सामाजिक कार्यकर्ता श्रीभगवान सिंह अनुसार सिकठी गांव में मात्र पांच- छह लोग ही बचे हैं जिन्हें वैक्सीन लगनी बाकी है. ये वे लोग हैं, जो बीमारी के कारण वैक्सीन नहीं लगवा पाए हैं.
बीडीओ कुमुद रंजन, अमैठी पंचायत के नोडल पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने गांव के लोगों को शीघ्र स्वस्थ होने के बाद वैक्सीन लेकर नए अध्याय से जुड़ने की अपील की. बारहखाना में आंगनबाड़ी सेविका रमिता कुमारी द्वारा जागरुकता को लेकर बेहतर कार्य किया. परिणाम स्वरूप कुल एक सौ 40 लोगों ने टीका लिया. हालांकि टीका खत्म होने से कुछ लोग वंचित रह गए.
गरुड़ा गांव में भी उप मुखिया सविता देवी द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है. आज दूसरे दिन भी गांव में लगे शिविर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पहले गरुड़ा ग्राम के 220 लोगों ने टीका लिया. बता दें, यहां कुल 18 केंद्रों में वैक्सीनेशन दी जा रही है.