डिजिटल टीम, पटना। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर आरजेडी के सभी विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के रीतलाल यादव सहित बड़ी संख्या में आरजेडी विधायक पहुंचे थे। इस दौरान आरजेडी के 25वां स्थापना दिवस के तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई। दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में 5 जुलाई को इसका आयोजन होना है। बैठक के दौरान आरजेडी को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई।
आरजेडी नीतीश सरकार को घेरने का कर सकती है प्रयास
आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने राधोपुर में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की थी। जिसके बाद तेजस्वी ने नीतीश सरकार के दो तीन महिने के भीतर गिरने की भविष्यवाणी की थी। इस तरह के बयान से सियासी चर्चा और तेज हुई थी। माना जा रहा है कि नीतीश सरकार को तेजस्वी लगातार घेरने का प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा रामविलास पासवान की जयंती का आयोजन कर तेजस्वी नए राजनीति तेवर के साथ सरकार को घेरने का प्रयास कर सकते हैं।
मंगल पाण्डेय ने साधा था निशाना
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अपने एक बयान में आरजेडी के नेताओं पर निशाना साधा था। उन्होंने रामविलास पासवान के जयंती मनाने की खबरों पर कहा था कि आरजेडी की कथनी और करनी में काफी अंतर है।
आरजेडी नेतृत्वकर्ता कर रहे हैं सभी से मुलाकात
आरजेडी के नेता विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव हारने वालों से मुलाकात कर पार्टी को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो आरजेडी ने रणनीति में बदलाव किया है। वे नीतीश सरकार को कोरोना काल में लोगों के जीवन से लापरवाही बरतने के आरोपों से घेरना चाहते हैं। तेजस्वी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की है। स्थापना दिवस कार्यक्रम की चर्चा के दौरान जिले और प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर समर्थकों के बीच उत्साह भरने का प्रयास किया जाएगा।