डिजिटल टीम, पटना. बिहार के सहरसा जिले के सिमरी बख्तियापुर थाना क्षेत्र के सरोजा पंचायत में मूंग तोड़ने के दौरान 5 लोगों की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, से लोग खेत में मुंग तोड़ रहे थे. बज्रपात से भगिया देवी (68), मंजन कुमारी (15), विमल कुमारी (13), मनीषा कुमारी (12) और बादल कुमार की मौत हो गई. इस घटना में दो बच्चे जख्मी हो गए. जिनका इलाज जिला मुख्यालय के सदर हॉस्पिटल में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर बलवाहाट ओपी थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार मौके पर पहुंचे. जिसके बाद सभी शव का शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिये सहरसा भेज दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बाल बेहाल है. गांव में मातमी सन्नाटा परसा हुआ है.