डेहरी-ऑन-सोन. रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देश पर रोहतास पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर देशी और विदेशी शराब की बरामदगी की है. एसपी आशीष भारती ने बताया कि संझौली थाना क्षेत्र के अमेठी लख नहर के पास पुलिस छापेमारी के दौरान विदेशी शराब की 1490 बोतलों को बरामद किया गया है. इसके अलावा अकोढीगोला थानान्तर्गत भलुआ गांव से बहादुर पासवान नामक एक विक्रेता को 20 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.
शिवसागर थाना क्षेत्र के सुभग सिंह यादव स्मारक के पीछे पुलिस ने 10 लीटर महुआ शराब जप्त की है. वहीं, डालमियानगर सहायक थाना क्षेत्र मौनिया बिगहा से 95 लीटर महुआ शराब बरामद की गई है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है.
ये भी पढ़ें: झाड़फूंक के दौरान ओझा ने किया महिला से दुष्कर्म का प्रयास, घरवालों ने की जमकर पिटाई
दरिगांव थाना क्षेत्र के दरिगांव गांव से शराब की तस्करी और बिक्री की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान चंदन कुमार नामक एक शराब बिक्रेता को 10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. वहीं, डिहरी नगर थाना क्षेत्र के जक्की विगहा से पाली रोड के सोनू कुमार गुप्ता को देशी शराब की 36 बोतलों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इस संबंध में संबंधित थाने में मामला दर्ज किया गया है.