संवाददाता, गढ़वा. गढ़वा रोड-चोपन रेलखंड के नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन के पास पुरनानगर में सोमवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी मिलने के बाद लोगों की भीड़ लग गई। उधर घटना की सूचना मिलने पर पहुंची श्री बंशीधर नगर थाने की पुलिस ने मामले की जांच की। जांच के क्रम में मृतक की पहचान भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बुका गांव निवासी अजय पासवान के रूप में की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमॉर्टम के लिये गढ़वा भेज दिया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उस मौके पर पुअनि सुभाष यादव, विक्की कुमार एवं सुनील दास समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।