DDU नगर. पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता (पीसीएमई) ने सोमवार को स्थानीय कैरेज एंड वैगन केयर सेंटर में नवस्थापित कंप्यूटरीकृत डीवी परीक्षण बेंच, कंप्यूटरीकृत ब्रेक सिलिंडर परीक्षण बेंच और कंप्यूटरीकृत एकल वैगन परीक्षण रिंग का उद्घाटन किया. इसके पूर्व उन्होंने वैगन केयर सेंटर का निरीक्षण किया और वैगन रख रखाव आपदा प्रबंधन आदि के बारे में जानकारी ली.
ये भी पढ़ें: झाड़फूंक के दौरान ओझा ने किया महिला से दुष्कर्म का प्रयास, घरवालों ने की जमकर पिटाई
पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल के दौरे पर आए पूर्व मध्य रेल के प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता (पीसीएमई) अशोक कुमार मिश्र दोपहर बाद वैगन केयर सेंटर पहुंचे. यहां उन्होंने वैगन रख-रखाव और आपदा प्रबंधन से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया. उन्होंने वैगन रखरखाव की गुणवत्ता और विश्वसनीयता बढ़ाने पर जोर दिया. बाद में उन्होंने संबंधित मंडल अधिकारियों को गुणवत्ता और आउटपुट में बढ़ोतरी के लिए वैगन रखरखाव में और सुधार करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता (समाडि) गौरव कुमार रहे.