
संवाददाता, गढ़वा. सर्वदलीय छात्र संगठन ने कुलपति से स्थानीय नामधारी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को पश्रय देने का कारण पूछा है. मंगवार को संगठन के लोगों ने एक प्रेस वार्ता के दौरान प्रभारी प्राचार्य पर आरोप भी मढ़े. इस दौरान छात्र नेता रवि प्रकाश उर्फ लड्डू ने कहा कि प्रभारी प्राचार्य के विरोध में आदोलन करने के बावजूद किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई. छात्र संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि विश्वविद्यालय के कुलपति इस मामले की लीपापोती कर रहे हैं. अंगीभूत एस.एस.जे.एस. नामधारी महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्च पर छात्र संगठन के नेता आरोप लगा रहे हैं कि कॉलेज का नैक एक्रिडिएशन इनके कार्यकाल में रद्द हो गया. छात्र संगठनों ने नेताओं ने कुलपति से प्रभारी प्राचार्य को पदमुक्त करने की मांग की है. सभी का कहना है कि छात्रों के मांग पर राजभवन ने इस मामले में संज्ञान लिया था. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने किसी और को प्रभार देने का आदेश नहीं दिया. विभिन्न छात्र संगठनों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है. मौके पर आफताब आलम , रवि प्रकाश उर्फ लड्डू (आपसू) , विकाश कुमार गौतम( बहुजन छात्र मोर्चा) , रविकान्त विश्वकर्मा( राजद) आदि छात्र उपस्थित थे।