डेहरी-ऑन-सोन। पंचायती राज विभाग के अधिसूचना के आलोक में चकनहा पंचायत भवन पर मंगलवार को परामर्शी समिति का गठन किया गया। जिसमें देहरी ब्लॉक से नोडल पदाधिकारी के रूप में संजय कुमार उपस्थित हुए. जबकि पंचायत के मुखिया, सरपंच, उप मुखिया, उपसरपंच, वार्ड सदस्य एवं पंच शामिल हुए। नोडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत के कार्यरत सरपंच मालती देवी को परामर्शी समिति का अध्यक्ष तथा ग्राम पंचायत के कार्यरत मुखिया पूनम देवी को भी समिति के अध्यक्ष बनाया गया। उन्होंने यह भी बताया कि अध्यक्ष के अलावे उपसरपंच एवं उप मुखिया को उपाध्यक्ष तथा वार्ड सदस्य एवं पंच को सदस्य बनाया गया है। वही पंचायत सचिव को समिति का सेक्रेटरी बनाया गया है. फिलहाल कोरोना महामारी को देखते हुए पंचायत चुनाव कुछ दिनों के लिए टल गया है लेकिन विकास कार्य अवरुद्ध ना होने पाए इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार समिति गठन का आदेश दिया है। समिति का शक्ति आगामी आम निर्वाचन संपन्न हो जाने पर स्वतः समाप्त हो जाएगी।
मौके पर बड़ीहा गांव के वार्ड नंबर 2 के पंच व डेहरी मंडल भाजपा अध्यक्ष आनंद कुमार पांडे , पंचायत सचिव रामेश्वर पासवान, न्याय मित्र उपेंद्र पांडे, सुरेंद्र महतो, विजय सिंह, सूरज मानो देवी, राकेश कुमार, महेंद्र सिंह, गुड्डू यादव, निर्मल पांडे समेत दर्जनों लोग उपस्थित हुए।