हैदरनगर. हैदरनगर प्रखण्ड क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी लोगों ने केंद्रीय रेल मंत्री मुगलसराय मंडल रेल प्रबंधक सहित झारखंड सहित पलामू के सांसद को पत्र प्रेषित कर सासाराम रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का हैदरनगर व मोहमदगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव के लिए मांग की है। हैदरनगर के प्रतिष्टित मेडिकल व्यवसायी सुदर्शन लाल अग्रवाल, अनिल लाल अग्रवाल, सुनील लाल अग्रवाल, डीलर संघ के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, गुड्डू सिंह, राकेश सिंह, गोराडीह पंचायत के मुखिया पंचम खां, मोजिबुदिन खां उर्फ गुड्डू, अजहर अली उर्फ चिंटू, हक रजा आदि कई समाजसेवी व ग्रामीणों ने रेल मंत्री भारत सरकार के अलावा मुगलसराय मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिख कर हैदरनगर व मोहमदगंज में अविलम्ब इंटरसिटी एक्सप्रेस की मांग की है।
ग्रामीणों ने कहा कि झारखंड राज्य की राजधानी रांची जाने के लिए क्षेत्र वाषियों को काफी परेशानी होती है। इस लॉकडाउन महामारी में लगभग सभी ट्रेने बन्द है मात्र रांची जाने के लिए सासाराम रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस को चलाया गया किन्तु क्षेत्र के लोह उक्त सुविधा से वंचित हैं। ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि हैदरनगर रेलवे स्टेशन पर बिहार के भी कुछ भाग के लोग पहुँचकर रांची जाते हैं।
गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड के लोग मोहमदगंज या हैदरनगर रेलवे स्टेशन पहुँचकर रेल का सुविधा लेने को आतुर रहते है, किन्तु हम दो प्रखंडों के ग्रामीणों के साथ रेल मंत्रालय ने घोर अन्याय कर दिया है। जबकि रेलवे स्टेशन पर केंद्र सरकार को काफी राजस्व की प्राप्ति होती है। हैदरनगर स्टेशन से कुछ ही दूरी पर साल में दो बार हैदरनगर देवी धाम मेला भी लगता है जो भुत मेला से प्रचलित है। किंतु पलामू के सांसद बीडी राम रेल मंत्रालय के सदस्य भी हैं जिन्होंने अब तक हैदरनगर, मोहमदगंज व गढ़वा जिला के कांडी क्षेत्र के लोगों के लिए रेल समस्या से संबंधित सांसद ने आवाज नही उठाया जिसका खामियाजा क्षेत्र वाषी भुगतने को विवश है। व्यवसायी व ग्रामीणों ने चेतावनी दिया है कि अगर सासाराम रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव हैदरनगर व मोहमदगंज में नही किया गया तो दोनों प्रखंड के लोग रेल चक्का को जाम कर देंगे।