दरिहट। दरिहट थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में दिन मंगलवार की देर रात करीबन 1 बजे फुलेंद्र सिंह के घर में चोरों ने घुसकर लाखों का सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। वही फुलेंद्र सिंह के पुत्र मनीष कुमार ने बताया कि घर में कोई नहीं था। घर में किसी को नहीं रहने को देखकर घर का मेन दरवाजा का ताला तोड़कर चोर अंदर रखे गोदरेज से सारा जेवरात लेकर भाग निकला। मनीष कुमार ने बताया कि एक सिकरी, दो काम की बड़ी झुमका, दो टप, तीन अंगूठी ,मेहंदी छाला,एक मंगटिका, 8 से 9 नथीया, चांदी का पान कसेली सहित बीस हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि 4 लाख रुपए का समान चोर लेकर फरार हुआ है। मनीष कुमार की मां सुशीला देवी का कहना है कि गांव के ही कुछ चोरों ने घर में घुसकर सारी शादी की रखी जेवरात लेकर फरार हो गए। मनीष कुमार ने शक के आधार पर नामजद दरिहट थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। वही दरिहट थाना अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने चोरी होने की जानकारी मिलते ही बुधवार की अहले सुबह पुलिस टीम के साथ पहुंचकर जांच में जुट गए है। वही नामजद आरोपी को पूछताछ के लिए थाना अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने थाने में लाया है और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है।