डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). डेहरी के शिवगंज मध्य विद्यालय में शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिला और पुरुषों की भीड़ उमड़ी रही. नोडल पदाधिकारी मिथलेश कुमार ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन के 45 साल और 18 साल से ज्यादा के उम्र वर्ग के लोगों को टीका लगा. टीका एक्सप्रेस अभियान के दौरान यह काम पूरा हुआ. इस दौरान 200 लोगों को टीका लगाया गया. ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के दौरान लोगों को ओटीपी मिलने में समस्या हो रही थी. इस कारण महिलाओं और बुजुर्गों को वापस भी लौटना पड़ा. टीका लेने के लिए हर उम्र वर्ग के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. भीड़ का आलम ऐसा था कि कई लोगों को अगली पारी का इंतजार करना पड़ेगा.
इस दौरान प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक मनीष कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रीना, एएनएम रेणू कुमारी, केयर इंडिया एनडीओ के सुशील ओझा, कुमार गौरव, पंकड मिश्र, अनु निषाद के अलावा आंगनबाड़ी सेविका अंजु कुमारी निषाद, ममता कुमारी, आरती देवी, अनामिका देवी, नीलम कुमारी मौजूद थे.