डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी नगर पालिका के नील कोठी मुहल्ले में जमा कुड़ा लोगों को काफी परेशान कर रहा है। नप प्रसाशन लाख दावे करे कि कुड़ा उठाने की व्यवस्था काफी व्यवस्थित है। लेकिन यह वास्तविकता से काफी दूर नजर आ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हेल्पलाइन नंबर पर किसी भी तरह कॉल नहीं लग रहा है। उन्होंने इसपर शिकायत करने का प्रयास किया। किसी ने भी फोन नहीं उठाया। इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने बताया कि पायलेट प्रोजेक्ट के तहत इसे शुरू किया गया है। सुबह 7 बजे से लेकर 12 बजे तक नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले नागरिक कुड़ा उठाने के लिए कॉल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत मिलने के बाद उन्होंने संबंधित कर्मी को समस्या को दूर करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि आम लोगों के हित के लिए नप प्रशासन सक्रिय तौर पर कार्य कर रही है।