
गढ़वा : पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि कुशवाहा के नेतृत्व में रिम्स में भर्ती आरक्षी धनंजय कुमार का हालचाल जाना उसके बाद रवि ने घायल जवान धनंजय को इलाज के लिए आपात कोष से ₹50000 का सहयोग कराया उसके बाद रवि ने बेहतर इलाज के लिए घायल जवान को बिल्हौर रेफर करवाया रवि ने घायल जवान के स्वजनों को आश्वासन दिया कि इलाज में जो भी खर्च आएगा पुलिस अधीक्षक से मिलकर उसको भरपाई किया जाएगा रवि ने बताया कि इलाज में किसी तरह के कोई दिक्कत हो तो घायल के स्ववज इसकी सूचना दें । इस मौके पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बादल पासवान, रोहित चौबे आदि लोग उपस्थित थे।