हैदरनगर. हुसैनाबाद अनुमंडल मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूरी पर झारखंड सीमा स्थित दंगवार सोन नदी घाट के किनारे बन रहे सिंचाई के लिए पानी टंकी प्लांट के साथ साथ पाईपलाइन का भी अवलोकन कर कार्य में तेज गति लाने का निर्देश प्रशिक्षु आईएस आशीष अग्रवाल व एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने दिया। यह पानी सोन नदी से पाईप लाइन द्वारा लगभग 40 किलोमीटर पाईपलाइन के सहारे छतरपुर के जमीनों को सिंचित करने को लेकर निर्माण कार्य शुरू है। इसका लागत लगभग 85 करोड़ रुपया है। जिसका कार्य का प्रारंभ पलामू के सांसद बीडी राम के हाथों किया गया था। कार्य के निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु आईएस आशीष अग्रवाल व एसडीओ कमलेश्वर नारायण कार्यस्थल के अवलोकन के दौरान संवेदक के कर्मचारियों को कार्य मे तेजी लाने के साथ साथ गुणवता पूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया।
मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने अधिकारियों से कहा कि पाईपलाइन व टंकी प्लांट का कार्य काफी धीमी गति से किया जा रहा है। संवेदक के कर्मचारी को बार बार काम मे तेजी लाने का आग्रह भी किया जा रहा है। किंतु संवेदक कभी भी कार्यस्थल पर नही पहुँचकर अपने कर्मचारियों को मोबाइल फ़ोन के सहारे निर्देशित करता रहता है। पाईपलाइन बिछाने म कार्य तो लगातार जारी है किंतु टंकी प्लांट का काम काफी धीमी है। ग्रामीणों। के वार्ता के बाद उपस्थित प्रशिक्षु आईएस ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए कार्य मे तेजी लाने का आश्वासन दिया।
इधर एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने कहा कि निर्माण कार्य मे कोताही बरतने वाले संवेदक के खिलाफ अगर जांच के दौरान पाया गया तो उनके विरुद्ध भी प्रशासन कार्रवाई को बाध्य होगीं उन्होंने ग्रामीणों को गुणवता पूर्ण कार्य पर पैनी नजर रखने व प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देने की बात कही। प्रशिक्षु आईएस आशीष अग्रवाल ने पानी टंकी प्लांट के बाद हुसैनाबाद अनुमंडल के कई विकास योजनाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने हुसैनाबाद अनुमंडल मुख्यालय के बाद हैदरनगर, मोहमदगंज पर्यटक स्थल द्वारा बनाये गए पार्क का भी निरीक्षण किया।