देहरादून, 26 जनवरी (हि.स.)। स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय एवं हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह विश्वविद्यालय परिसर में हर्षोल्लास, गरिमा एवं राष्ट्रभक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर भारतीय संविधान, लोकतंत्र एवं राष्ट्रीय एकता के मूल्यों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ लेखक गांव की निदेशक एवं स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय की उपाध्यक्षा विदुषी निशंक औरविश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति प्रो. आर.सी. सुन्द्रियाल द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया।
समारोह में बीएएमएस, योग एवं बीएनवाईएस के विद्यार्थियों ने योग प्रदर्शन, सामूहिक गीत, नृत्य, देशभक्ति गीतों एवं नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
संगीत विभाग की ओर से प्रस्तुत देश राग एवं लोक गीतों ने सभागार को भावविभोर कर दिया। वहीं बीएएमएस विद्यार्थियों की देशभक्ति पर आधारित नाट्य प्रस्तुति ने स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानों को जीवंत कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. पारुल एवं डॉ. शिवानी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर संस्था के सचिव श्री बालकृष्ण चमोली, डीन अकादमिक प्रो. राजुल दत्त, डॉ. अंजना विलियम्स (प्राचार्य, नर्सिंग), कुलसचिव अरविंद अरोड़ा, भाजपा महिला मोर्चा की आईटी सेल की समन्वयक अंजलि नैथानी सहित विभिन्न विभागों के संकाय सदस्य, विद्यार्थी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार पांडेय
