-कौशल शिक्षा मानव संसाधनों को मजबूत करती है और उत्पादकता बढ़ाती-राज्य सरकार आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को एडटेक स्किल यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिलाने के लिए स्कॉलरशिप देगी
तिनसुकिया (असम), 26 जनवरी (हि.स.)। ऊपरी असम के युवाओं के लिए कौशल-आधारित और टेक्नोलॉजी-आधारित शिक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज तिनसुकिया में ईडी टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी के लिए भूमि पूजन किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने कहा कि यूनिवर्सिटी के लिए भूमि पूजन करना तिनसुकिया जिले और पूरे ऊपरी असम में उच्च और तकनीकी शिक्षा के लिए बहुत खुशी का पल है। उन्होंने याद दिलाया कि एडवांटेज असम 2.0 के दौरान, राज्य सरकार ने ईडीटेक स्किल यूनिवर्सिटी स्थापित करने के लिए नई दिल्ली के वर्ल्ड एजुकेशन मिशन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने तिनसुकिया प्लास्टिक पार्क के पास 100 बीघा जमीन पर यूनिवर्सिटी स्थापित करने के लिए पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया था। इस आश्वासन के बाद, प्रमोटर आगे आए और राज्य सरकार ने विधानसभा में असम स्किल यूनिवर्सिटी बिल पारित किया। गणतंत्र दिवस के इस शुभ दिन पर, उन्होंने भूमि पूजन किया और आधारशिला रखी, जिससे औपचारिक रूप से तिनसुकिया ईडीटेक स्किल यूनिवर्सिटी के निर्माण की शुरुआत हुई।
उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में एकेडमिक बिल्डिंग, स्किल लैबोरेटरी, प्रशासनिक ब्लॉक, एक ऑडिटोरियम, एक स्विमिंग पूल, खेल के मैदान और अन्य सुविधाएं शामिल होंगी। 250 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ, यह संस्थान असम के युवाओं को कौशल-आधारित शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य रखेगा। जागीरोड में निर्माणाधीन टाटा सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट का जिक्र करते हुए, उन्होंने कहा कि लगभग 6.8 मिलियन चिप्स के उत्पादन के लिए लगभग 30,000 कुशल युवा पुरुषों और महिलाओं की आवश्यकता होगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ, देश के लगातार बदलते कौशल इको-सिस्टम में सक्षम बने रहने के लिए व्यावहारिक कौशल आवश्यक हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि भारत में वर्तमान में 14 सेमीकंडक्टर यूनिट हैं। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक के लिए स्विट्जरलैंड के दावोस की अपनी हालिया यात्रा के दौरान, कई वैश्विक निवेशकों ने असम में डेटा सेंटर स्थापित करने में रुचि व्यक्त की। उन्होंने बताया कि गूगल ने भी 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश की योजना की घोषणा की है। आंध्र प्रदेश में एक डेटा सेंटर बनाने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये लगेंगे, जिसके लिए 70 हजार से 80 हजार स्किल्ड मैनपावर की ज़रूरत होगी। उन्होंने कहा कि भारत में पर्याप्त स्किल्ड मैनपावर की कमी है क्योंकि स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी प्रैक्टिकल शिक्षा पर ठीक से ध्यान नहीं देते हैं।
एडवांटेज असम 2.0 का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि गुवाहाटी में 22 फाइव स्टार होटल बनाने का काम पहले ही शुरू हो चुका है। इनमें से हर होटल को फ्रंट ऑफिस ऑपरेशन, फूड सर्विस और कैटरिंग जैसे क्षेत्रों में लगभग 300 स्किल्ड मैनपावर की ज़रूरत होगी। उन्होंने कहा कि नर्सिंग, लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी और फार्मेसी अब मुख्य स्किल आधारित प्रोफेशन के रूप में उभरे हैं।
उन्होंने कहा कि आजकल कई युवा सिक्योरिटी गार्ड या माली के तौर पर काम करने के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं। एक बार जब यह स्किल यूनिवर्सिटी चालू हो जाएगी, तो राज्य के बाहर सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर रोज़ 300 रुपये कमाने के बजाय, युवा लड़के-लड़कियां ऐसे स्किल हासिल करेंगे जिससे वे असम की कंपनियों में काम कर सकें और कम से कम रोज़ एक हजार रुपये कमा सकें। स्किल शिक्षा ह्यूमन रिसोर्स को मजबूत करती है और प्रोडक्टिविटी बढ़ाती है, जिससे लोग सम्मानजनक रोजी-रोटी कमा पाते हैं।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दो स्किल यूनिवर्सिटी, एक मंगलदोई में और दूसरी तिनसुकिया में, राज्य सरकार असम के युवाओं को स्किल देने, रोज़गार देने और रोज़गार के अवसर पैदा करने के लिए आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि नई यूनिवर्सिटी अलग-अलग क्षेत्रों में लगभग 10 हजार युवा छात्रों को ट्रेनिंग देगी। डॉ सरमा ने कहा कि इसका मकसद असम के शिक्षा क्षेत्र को देश के दूसरे विकसित क्षेत्रों के स्तर तक पहुंचाना है।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि तिनसुकिया में पहले कोई यूनिवर्सिटी नहीं थी। यह संस्थान उस कमी को पूरा करेगा, युवाओं को स्किल्ड बनने में मदद करेगा और क्षेत्र में रोज़गार पैदा करने में सहायता करेगा। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के छात्र यहां पढ़ सकें, राज्य सरकार उनके लिए स्कॉलरशिप की भी व्यवस्था करेगी।
इस कार्यक्रम में अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चोना मीन, असम के श्रम कल्याण मंत्री रूपेश गोवाला, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली, विधायक संजय किसान, बोलिन चेतिया, भास्कर शर्मा, पोनाकन बरुवा, पूर्व सांसद तपन कुमार गोगोई, तिनसुकिया ईडीटेक स्किल यूनिवर्सिटी के मेंटर कमल लोचन, साथ ही अन्य अधिकारी और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
——————-
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय
