



भव्य परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने किया मंत्रमुग्ध
अनूपपुर, 26 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय में प्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने 77 वें पावन राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर अनूपपुर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के प्रांगण में झंडा फहराकर परेड की सलामी ली। पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान की धुन बजाई। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने कलेक्टर हर्षल पंचोली तथा पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान व परेड कमान्डर उप निरीक्षक ज्योति दुबे के साथ खुले वाहन में परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात् समारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नागरिकों के नाम प्रसारित संदेश का वाचन किया तथा मुख्य अतिथि ने शांति के प्रतीक के रूप में तिरंगा गुब्बारों को खुले आसमान में छोड़ा।
प्रभारी मंत्री ने कहा है कि आज राष्ट्र के जन-गण-मन में देशभक्ति और देश के लिए गर्व का भाव सशक्त हो रहा है। उत्तरोत्तर प्रगति करना हमारी सरकार का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र का कुशलता पूर्वक नेतृत्व करते हुए पूरे विश्व में श्रेष्ठ छवि बनाई है, भारत को पूरी दुनिया में सम्मान की नजर से देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री ने गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी के विकास के लिए आह्वान किया है। मध्य प्रदेश सरकार संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है तथा अभ्युदय मध्यप्रदेश के लिए सबको मिलकर कार्य करना होगा।
प्रभारी मंत्री ने जिले के नागरिकों को 77 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस अपने कार्यों के विश्लेषण और सुखद भविष्य की रणनीति बनाने का एक विशेष अवसर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ज्ञान के मंत्र की सिद्धि की दिशा में मध्यप्रदेश सरकार ने चार मिशन युवा शक्ति, गरीब कल्याण, किसान कल्याण और नारी सशक्तिकरण प्रारंभ किए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि प्रदेश के नागरिक प्रगति के प्रयासों में भागीदारी निभाएंगे और निश्चित ही हमारा प्रदेश राष्ट्र का गौरव बढ़ाने हेतु आगे रहेगा।
शहीदों के परिजनों तथा लोकतंत्र सेनानियों का किया सम्मान
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री ने देश की सेवा में वीर गति को प्राप्त करने वाले शहीदों के परिजनों तथा लोकतंत्र सेनानियों का शॉल-श्रीफल देकर सम्मान किया।
देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसमें जूनियर वर्ग में भारत ज्योति स्कूल अनूपपुर, मेगा माइन्ड स्कूल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर, शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर, शासकीय आदर्श एकलव्य आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर तथा शासकीय कन्या शिक्षा परिसर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जिसके अंतर्गत जूनियर वर्ग में मेगा माइन्ड स्कूल अनूपपुर को प्रथम, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर को द्वितीय एवं लिटिल फ्लावर स्कूल अनूपपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर को प्रथम, शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर को द्वितीय एवं शासकीय आदर्श एकलव्य आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जिन्हें मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
विभिन्न दलों ने मार्चपास्ट कर राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी
मुख्य समारोह में विशेष सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनी (एस.ए.एफ.), जिला पुलिस बल (पुरुष), जिला पुलिस बल (महिला), जिला होमगार्ड बल, एन.सी.सी. सीनियर शा. तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर, एन.सी.सी. जूनियर शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर, एनसीसी जूनियर शा. एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर, स्काउट गाईड शा. मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर, स्काउट गाईड शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर, स्काउट गाईड शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, स्काउट गाईड सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर, जूनियर रेडक्रास शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर तथा महिला बाल विकास विभाग के शौर्या दल ने मार्चपास्ट किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। परेड के सशस्त्र दलों ने तीन चरणों में हर्ष फायर किया। पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान जन-गण-मन की धुन के साथ अन्य देशभक्ति गीतों की धुनें प्रस्तुत की। जिसमें सीनियर वर्ग परेड में जिला पुलिस बल (पुरुष) के प्लाटून कमान्डर उप निरीक्षक अनुराग अवस्थी को प्रथम, जिला पुलिस बल (महिला) की प्लाटून कमान्डर उप निरीक्षक फूलवती अहिरवार को द्वितीय एवं विशेष सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनी (एस.ए.एफ.) के प्लाटून कमान्डर सहायक उप निरीक्षक रामचरण को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
जूनियर वर्ग परेड में एन.सी.सी. जूनियर शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर के प्लाटून कमान्डर हर्ष मिश्रा को प्रथम, स्काउट गाईड शा. मॉडल उ.मा. विद्यालय अनूपपुर के प्लाटून कमान्डर आर्यन पटेल को द्वितीय एवं एनसीसी जूनियर शा. एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर के प्लाटून कमान्डर स्वाती सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जिन्हें प्रभारी मंत्री ने शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसी प्रकार परेड कमान्डर रक्षित निरीक्षक ज्योति दुबे, सेकन्ड इन कमान्डर सूबेदार अमरीष कुमार साहू एवं पुलिस बैंड दल को विशेष पुरुस्कार प्रदान किया गया।
देशभक्ति के रंग में रंगकर नागरिकों ने मनाया गणतंत्र दिवस
अनूपपुर जिले में 77 वाँ पावन राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस गरिमामय तरीके से उत्साहपूर्वक व देशभक्ति के रंग में रंगकर नागरिकों ने मनाया। प्रातःकाल से ही देशभक्ति से ओतप्रोत मधुर गीतों की ध्वनि गुंजायमान रही। जिला मुख्यालय से लेकर गांव तक तिरंगे के प्रति कर्तव्य भाव देखा गया। गणतंत्र दिवस का पर्व आज़ादी के सैनानियों के अदम्य शौर्य, साहस, त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेकर विकसित भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध होने का अवसर है। गरिमामय तरीके से झंडा फहराने के साथ जनगणमन राष्ट्रगान किया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह में विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पार्वती राठौर, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी, अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय, नगरपालिका परिषद अनूपपुर की अध्यक्ष अंजुलिका सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, पूर्व जनपद अध्यक्ष पुष्पराजगढ़ हीरा सिंह श्याम, शहीदों के परिजन, लोकतंत्र सेनानी समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक तथा महिलाएं, विद्यार्थी व प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहें। संचालन जिला पंचायत के मीडिया अधिकारी अमित श्रीवास्तव एवं शासकीय हाईस्कूल मौहरी की प्राचार्य लतिका श्रीवास्तव ने किया।
कलेक्टर ने कलेक्टर निवास एवं कार्यालय में किया ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के पुनीत अवसर पर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कलेक्टर कार्यालय एवं कलेक्टर निवास में ध्वजारोहण किया। इस दौरान सामूहिक राष्ट्रगान किया गया तथा कलेक्टर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर प्राशी अग्रवाल सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं स्टॉफ तथा पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिला पंचायत कार्यालय में किया ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पंचायत कार्यालय के प्रांगण में जिला पंचायत की अध्यक्ष प्रीति सिंह ने ध्वजारोहण किया और झंडे को सलामी दी। इस मौके पर जिला पंचायत की उपाध्यक्ष पार्वती राठौर, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी सहित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला
