रोहतास. रोहतास के दावत प्रखंड की अलग-अलग जगहों पर सोमवार दोपहर वज्रपात से एक किशोरी समेत तीन लोगों की मौत हो गई. एक ही दिन कुछ मिनटों के अंतराल में एक के बाद एक हुई घटना से गांवों में कोहराम हो गया, वहीं प्रशासनिक बेचैनी भी बढ़ गई. बभनौल निवासी मुन्ना यादव व रविंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार की दोपहर बभनौल निवासी ललन सिंह का 35 वर्षीय पुत्र मंतोष कुमार खेत में भैस चरा रहा था. उसी समय बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
जबकि बभनौल गांव के सिवान में मठिया टोला के खेत में पिपरमेंट पौधे की कटाई कर रही एक 15 वर्षीय किशोरी चुनमुनी कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही आकाशीय बिजली गिरने से हो गयी. किशोरी के संबंध मे ग्रामीणों ने बताया कि वह सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अगरेड खुर्द निवासी दीनानाथ राम की पुत्री थी, जो अपनी बड़ी बहन के गांव बभनौल आई थी. वह खेतों में मजदूरी करने गई थी. इसी दौरान यह घटना घट गयी.
ये भी पढ़ें: हैदरनगर: बिजली करंट से एक युवक की मौत, गांव मे शोक
वहीं ईटावां पंचायत अंतर्गत बहुआरा गांव निवासी 55 वर्षीय महादलित रूप नारायण राम सड़क के किनारे अपनी बकरी चरा रहे थे. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई. इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ अजीत कुमार ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से प्रखंड के दो गांवों मे तीन लोगों की मौत हो गई है. तीनों मृतकों के परिजनों को प्राकृतिक आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा की राशि चार-चार लाख दिए जाने संबंधी आवश्यक कार्रवाई शुरू की गई है. पुलिस शवों का पंचनामा तैयार कर अंत्यपरीक्षण हेतु सासाराम भेजने की तैयारी में लगी हुई है.