संवाददाता, बिक्रमगंज। सेवाज्ञ संस्थानम् बिहार प्रदेश इकाई के संयोजक निखिल मिश्रा के नेतृत्व में सेवा के माध्यम से सशक्त राष्ट्र निर्माण में अपनी आहुति देने हेतु अग्रसर से वाग्य संस्थानों की स्थापना दिवस को पौधारोपण कर मनाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज पूरे भारतवर्ष में विभिन्न प्रदेशों में तथा राष्ट्रीय कार्यालय वाराणसी में राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष जी द्वारा पिछले कईमहीनों से कोरोना काल के दौरान काढ़ा तथा भोजन की व्यवस्था के माध्यम से वाराणसी में कोरोना वायरस मरीजों को अपनी सेवा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की प्रगति सेवा के माध्यम से ही संभव है। इसके लिए संगठन के माध्यम से आम लोगों के हितों के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रकृति को संरक्षित रखकर हम मानव जीवन को भी सुरक्षित रख सकते हैं। इसके लिए सबसे बेहतर विकल्प पौधारोपण है। उन्होंने आम लोगों से भी पौधारोपण की अपील की। इस दौरान भूषण मिश्रा, सत्यम कुमार मिश्रा, चंद्रकांत तिवारी, अगम सिंह , नितिन, पप्पू राम तथा अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।