डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ एक अपराधी को बिक्रमगंज थाना क्षेत्र से सोमवार को गिरफ्तार किया है। एसपी आशीष भारती ने मीडियाकर्मियों को जिला पुलिस मुख्यालय में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार स्थानीय पुलिस को इस संबंध में कार्रवाई का निर्देश दिया गया था। पुलिस को जानकारी मिली थी कि बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के दुर्गाडीह मोड़ के पास काले रंग के स्कॉर्पियो (एचआर 26बीए 2768) में अवैध हथियार के साथ अपराधी बैठा हुआ है। जिसके बाद संबंधित थाना के एसएचओ ने अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की। इस दौरान तलाशी लेने पर संबंधित थाना क्षेत्र के दुर्गाडीह गांव के रहने वाले अनीश मिश्रा के पास से एक लोडेड पिस्टल बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि बरामद ऑटोमैटिक पिस्टल पर 1604 अंकित है। उन्होंने बताया कि आरोपी को 8 जीवित कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि संबंधित थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज की गई है। इसके साथ ही गिरफ्तार के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।