पटना. लोक जनशक्ति पार्टी में मचे सियासी घमासान के बीच चिराग पासवान ने पूर्व एमएलसी हुलास पाण्डेय को बड़ी जिम्मेदारी दी है. हुलास पाण्डेय को एलजेपी प्रदेश संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है. बता दें कि इससे पहले हुलास पाण्डेय लोजपा के संसदीय बोर्ड के सदस्य थे. लेकिन आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए बिहार संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया है.
हुलास पांडेय के लोजपा के प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष बनने पर कमलेश पांडेय ,अमित पासवान, विकास पांडेय , चंदेश्वर पासवान, प्रदीप दास, शक्ति तिवारी गोलू सिंह, रामा शंकर पांडेय आदि ने बधाई दी है.
ये भी पढ़ें: हैदरनगर: पंचायत चुनाव होने तक अनुश्रवण समिति कराएगी विकास
इससे पहले हुलास लोजपा के संसंदीय बोर्ड के सदस्य थे. लेकिन आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए बिहार संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया है.