गढ़वा. मंगलवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने पूरे दलबल के साथ शहर के मुख्य मार्गों तथा बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान जिन प्रतिष्ठानों के बाहर यत्र-तत्र सामान सड़क पर फैला हुआ था, उन दुकानदारों को मौके पर ही लिखित नोटिस जारी किया गया. साथ ही हिदायत दी गई कि यदि भविष्य में उनके द्वारा सामान सड़क पर रखकर आवागमन बाधित किया गया तो न केवल उन्हें जुर्माना किया जायेगा बल्कि उनके सामान को भी नगरपालिका की टीम के द्वारा जब्त किया जा सकता है.
मंगलवार को कार्यपालक पदाधिकारी ने मौके पर जिन 25 दुकानदारों को नोटिस जारी किया उनमें परचून दुकान, टायर की दुकान, जूते की दुकान, कपड़े की दुकान, प्लास्टिक उत्पादों की दुकानें आदि शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: हैदरनगर: पंचायत चुनाव होने तक अनुश्रवण समिति कराएगी विकास
इस अभियान के दौरान नगर प्रबंधक रंजन पांडे, ओमकार यादव, बिंदु राम, राजकुमार अनिल कुमार आदि शामिल थे.