दुमका, 27 जनवरी (हि.स.)। जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट-हंसडीहा रेलखंड में कुरमाहाट रेलवे स्टेशन के मंगलवार पैसेंजर ट्रेन के चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। यह घटना कुरमाहाट हालट के पोल संख्या 82/7 के समीप घटी।
मृतक का पहचान 20 वर्षीय पवन साह के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही हंसडीहा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कागजी प्रक्रिया करने के बाद पुलिस शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
मामले में थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि प्रत्यदक्षदर्शी की माने तो पवन साह की मौत ट्रेन से कटने से हुई है। पोस्टमार्टम से आने के बाद मृतक के परिजनों ने दुमका-भागलपुर मुख्य पथ को जाम कर दिया। जाम लगभग दो घंटा के करीब रहा। थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। मामले में थाना प्रभारी अजीत कुमार बताया है कि लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार
