मीरजापुर, 27 जनवरी (हि.स.)।
जिगना थाना क्षेत्र के सुमतिया गांव के सामने मीरजापुर–प्रयागराज मार्ग पर मंगलवार रात करीब नौ बजे दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। ईंट लदे ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल पहुंचने से पहले ही बचाया नहीं जा सका।
मृतक की पहचान विंध्याचल थाना क्षेत्र के महड़ौरा गांव निवासी 26 वर्षीय बृजेश सोनकर पुत्र टिकोरी सोनकर के रूप में हुई है। बताया गया कि बृजेश प्रयागराज जनपद के मांडा क्षेत्र से बाइक द्वारा अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान सुमतिया गांव के सामने विपरीत दिशा से आ रहे ईंट लदे ट्रैक्टर-ट्राली ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को पीएचसी सर्रोंई भिजवाया गया, जहां चिकित्सक महेंद्र चौधरी ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।
थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेजा जा रहा है। हादसे में शामिल ट्रैक्टर-ट्राली को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।
युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर फैल गई।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा
