गोरखपुर, 27 जनवरी (हि.स.)।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोक कल्याण की भावना रखने वाले व्यक्ति का ही नाम समाज में विख्यात होता है। समाज लालच की भावना रखने वाले व्यक्ति को अच्छे भाव से याद नहीं करता है। याद रखना होगा कि लोक कल्याण ही राष्ट्र कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है।
सीएम योगी मंगलवार अपराह्न भगवती प्रसाद कन्या महाविद्यालय इंटर कॉलेज में हीरक जयंती समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रणेता स्वर्गीय भगवती प्रसाद को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक कल्याण की भावना से उन्होंने इस विद्यालय की स्थापना के लिए करीब आठ दशक पहले तीन लाख चांदी की मुद्राएं दे दी थीं। आज उसका सुफल सबके सामने है। समाज बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की इस लोक कल्याण भावना को कृतज्ञतापूर्वक याद करता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अच्छी नीयत से जब कोई कार्य किया जाता है तो उसके परिणाम भी अच्छे आते हैं। इसलिए हमें अच्छी नीयत के साथ अच्छा कार्य करना चाहिए। भगवान श्रीकृष्ण के गीतोपदेश का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि कार्य करते समय परिणाम की चिंता नहीं करनी चाहिए। बिना हार जीत की परवाह के जो सद्कर्म करता है तो उसे सफलता जरूर मिलती है। स्वर्गीय भगवती प्रसाद ने भी इसी सद्कर्म की प्रेरणा दी है। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करते रहें, आगे बढ़ते रहें।
तकनीक जरूरी, पर इसके अधीन न बनें
सीएम योगी ने वर्तमान दौर में तकनीक को जरूरी बताने के साथ आगाह किया कि तकनीक के अधीन न बनें बल्कि तकनीक को अपने अधीन रखें। उन्होंने कहा कि तकनीक का सदुपयोग करके शिक्षा के क्षेत्र में प्री प्राइमरी से लेकर डिग्री स्तर तक अनेक बेहतर कार्य किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि तकनीक के सदुपयोग से 60 लाख बच्चों को पुनः स्कूल लाने में सफलता मिली है। कहा कि समयानुकूल तकनीक प्रगति के लिए जरूरी है। सीएम ने उदाहरण देकर समझाया कि पहले नाला सफाई के लिए मजदूर को उसमें उतरना पड़ता था। हानिकारक गैसों के बीच सफाई करनी पड़ती थी लेकिन आज रोबोटिक्स से नाला सफाई हो जा रही है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप बनाएं कार्ययोजना
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में तैयार राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष जोर दिए जाने की चर्चा करते हुए कहा कि सभी शिक्षण संस्थाओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप अपनी कार्ययोजना बनानी चाहिए। उन्होंने भगवती प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज प्रबंधन का आह्वान किया कि वे विद्यालय के अगले 25 वर्ष अर्थात शताब्दी वर्ष के लक्ष्यों को लेकर कार्ययोजना बनाएं। सीएम ने 75 वर्ष की यात्रा को महत्वपूर्ण पड़ाव बताते हुए विद्यालय परिवार को बधाई भी दी।
सफलता पाने को काबू में रखें मन की चंचलता
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सफलता के लिए जरूरी टिप्स भी दिए। कहा कि सफलता पाने के लिए मन की चंचलता को काबू में रखना होगा। उन्होंने चेतना की अवस्थाओं को आध्यात्मिक तरीके से समझाते हुए कहा कि प्रयास और अभ्यास से मन की अवचेतन अवस्था को भी जागृत किया जा सकता है।
प्रोजेक्ट अलंकार से हो रहा विद्यालयों का कायाकल्प
इस अवसर पर सीएम योगी ने माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रोजेक्ट अलंकार का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे विद्यालयों का पुनरोद्धार और कायाकल्प हो रहा। इसके तहत सरकार राजकीय विद्यालयों को शत प्रतिशत और सहायता प्राप्त विद्यालयों को 75:25 के अनुपात में धनराशि उपलब्ध करा रही है। प्रोजेक्ट अलंकार से बड़ी संख्या में माध्यमिक विद्यालयों का पुनरोद्धार हुआ है।
शिलापट्ट का किया अनावरण, स्मारिका का किया विमोचन
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विद्यालय के हीरक जयंती द्वार एवं सम्पूर्ण विद्यालय भवन के पुनरुद्धार के शिलापट्ट का अनावरण किया। साथ ही विद्यालय के प्रणेता स्वर्गीय भगवती प्रसाद एवं संस्थापक स्वर्गीय महादेव प्रसाद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में चित्रकला विभाग, गृहविज्ञान विभाग, व्यावसायिक विभाग एवं रेडक्रॉस की तरफ से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। मंच पर आने के बाद सीएम योगी ने विद्यालय की हीरक जयंती स्मारिका चेतना का विमोचन किया। इस अवसर पर शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विद्यालय की छात्राओं को मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान प्राप्त हुआ।
भगवती प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज के हीरक जयंती समारोह में स्वागत संबोधन विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ऋषभ जैन ने किया, जबकि विद्यालय प्रबंधक डॉ. शिवशरण दास ने विद्यालय की स्थापना की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। हीरक जयंती समारोह में सांसद रविकिशन शुक्ल, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी, पूर्व महापौर अंजू चौधरी, पुष्पदंत जैन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय
