चंडीगढ़, 28 जनवरी (हि.स.)। चंडीगढ़ में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब यहां के पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली।
गणतंत्र दिवस की छुट्टियों के बाद आज सुबह ही स्कूल खुलेहैं । यह धमकी स्कूलों की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर दी गई है। स्कूलों में छुट्टी कर बच्चों को घर भेज दिया गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वायड की मदद से सर्च की। जिन स्कूलों को धमकी दी गई है उनमें सेक्टर-25 स्थित चितकारा इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-16 का मॉडल स्कूल, सेक्टर-45 का सेंट स्टीफन स्कूल, सेक्टर-35 का मॉडल स्कूल और सेक्टर-19 का मॉडल स्कूल शामिल हैं। पुलिस को इन स्कूलों में सर्च के दौरान कुछ नही मिला। सुरक्षा की दृष्टि से स्कूलों के आसपास पुलिस तैनात की गई हैं।
चंडीगढ़ पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बहुत जल्द इस बारे खुलासा किया जाएगा।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा
